अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए परिवहन विभाग का अमला अब सड़कों पर उतरकर औचक निरीक्षण अभियान चलाएगा। राज्य परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने विभाग के अधिकारियों की आज मंत्रालय में बैठक लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बरतने और जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन नहीं लेने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

UPSC Topper: एमपी में बीजेपी नेता की बेटी संस्कृति सोमानी ने पाई 49वीं रैंक, पिता ने बताई सफलता की कुंजी

परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहनों के संचालन में अतिरिक्त चालक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। 

चोरों का आतंक: एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी पर किया हाथ साफ

बता दें कि अभी हाल ही में प्रदेश के खरगोन जिले में बेजापुर से इंदौर जा रही यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर बोराड़ नदी में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बता दें कि 30 सीटर बस में 60 से अधिक सवारी को भरकर ले जाया जा रहा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus