राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Bhopal IT Raid Update: राजधानी भोपाल में साइंस हाउस के जितेंद्र तिवारी और मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस बीच करीब 200 करोड़ की बोगस बिलिंग और टैक्स चोरी की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कल तक जांच पूरी होने की संभावना है।

करोड़ों रुपए कैश बरामद 

बता दें कि भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत करीब 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड की थी। इस कार्रवाई में करोड़ों की नकदी मिलने की बात भी सामने आई है। टीम ने बोगस बिलिंग के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

यह है पूरा मामला

दरअसल, मंगलवार को राजधानी भोपाल में मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा था। आईटी ने भोपाल के लालघाटी में पंचवटी पार्क, रचना नगर अयोध्या बायपास पर अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। गौतम नगर स्थित ऑफिस साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर दबिश दी। मुख्य रूप से मेडिकल इक्विपमेंट कारोबारी जितेंद्र तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, मोहन शर्मा के घर और दफ्तरों पर तलाशी की गई।

युगांडा में फैक्ट्री

राजेश विदेश में मेडिकल सर्जिकल इक्विपमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाते है। उनकी युगांडा में फैक्ट्री है। यह कंपनी देशभर में मेडिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई करती है और डायग्नोस्टिक सर्विस भी देती है। इसके साथ ही पैथोलॉजी लैब और निजी अस्पताल की भी सेवाएं भी उपलब्ध कराती हैं। फिलहाल आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H