राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को बीजेपी दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच अकेले में बातचीत हुई। इस चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं को दूर रखा गया। वहीं भाजपा ने तर्क दिया कि रोस्टर डे के हिसाब से कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जेड CISF सुरक्षा मिली हुई हैं।
देर रात इंदौर के RSS कार्यालय सुदर्शन पर हाईलेवल बैठक
इधर, इंदौर में बुधवार देर रात आरएसएस कार्यालय सुदर्शन में हाईलेवल बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, भागीरथपुरा घटनाक्रम पर डेढ़ घंटे से ज्यादा चर्चा की गई। इस मीटिंग में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को तलब किया गया था। मेयर भार्गव को दफ्तर के बाहर छोड़कर उनका शासकीय वाहन रवाना हो गया था। बताया जा रहा है कि इस बैठक में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, संघ के कई पदाधिकारियों ने चर्चा की।
ये भी पढ़ें: ‘छोड़ो यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के फिर बिगड़े बोल, इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के सवाल पर लांघी शब्दों की मर्यादा

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया था विवादित बयान
दरअसल, इंदौर में दूषित पानी से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों इस मामले को लेकर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया तो मंत्री ने विवादित बयान दिया था। विजयवर्गीय ने मीडिया के सवाल पर भड़कते हुए कहा था कि ‘छोड़ो यार तुम फोकट प्रश्न मत पूछो-क्या घंटा हो गया है।’ इतना ही नहीं उन्होंने शब्दों की मर्यादा लांघते हुए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अमानवीय बताने पर SDM निलंबित! इंदौर पानी कांड में 14 मौत का जिक्र, सरकारी आदेश में ‘घंटा बजाकर विरोध’ करने की लिखी थी बात
कांग्रेस ने प्रदर्शन कर मांगा था इस्तीफा
मंत्री विजयवर्गीय अपने बयान से खुद ही विवादों में घिर गए। विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया। कैलाश के ‘घंटा’ वाले बयान और इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेशभर मंत्रियों और बीजेपी विधायकों के आवास-निवास घेरे गए। इस दौरान कांग्रेस ने मंत्री कैलाश से इस्तीफे और पानी कांड के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


