शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले महीने से ‘खेलो एमपी’ की शुरुआत होगी। प्रदेश सरकार गांव गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करेगी। 25 खेलों के लिए गांव-गांव में प्रतिभा की तलाश होगी। अनब्लॉक स्तर से लेकर स्टेट लेवल तक मुकाबले होंगे। पहली बार क्रिकेट को भी खेलों में शामिल किया गया है।

प्रदेश में 13 दिसंबर से खेलो एमपी की शुरुआत होगी। चार चरणों में खेलो एमपी यूथ गेम का आयोजन किया जाएगा। राज्य के सभी 313 विकासखंड में प्रतियोगिता होगी। फिर 55 जिलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Weather Update: प्रदेश में मौसम के दो रंग, इन इलाकों में बढ़ रहा तापमान, यहां सर्द हुई रातें

इनमें 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी की भागीदारी होगी। खेलो एमपी में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट की प्रतियोगिता होगी। वहीं खेलों के प्रचार प्रसार के लिए टॉर्च रिले निकली जाएगी।

ये भी पढ़ें: Van Vihar National Park: वन विहार राष्ट्रीय उद्यान घूमना हुआ महंगा, जानें अब कितना लगेगा शुल्क

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m