शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था (Law and order) की स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भिंड (Bhind) जिले के लहार (Lahar) में सीएमओ पर हमले किए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने वीडी शर्मा (VD Sharma) पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा की शह में अमरीश शर्मा (Amrish Sharma) ने हमला किया।
दरअसल, भिंड जिले के आलमपुर के लहार में नगर पालिका का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। इस दौरान सरकारी अमले पर हमला हो गया। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमरीश शर्मा का नाम होने के कारण पुलिस एफआईआर (FIR) नहीं लिख रही हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अमरीश शर्मा को संरक्षण दे रहे हैं। पूरे प्रदेश में बीजेपी के नेता अधिकारियों पर हमले करवा रहे हैं। गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से मांग करते हुए कहा कि यदि आप की कथनी और करनी में सच्चाई है तो गुंडे और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक