राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सर्वधर्म ब्रिज स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में फिर तेंदुए का मूवमेंट दिखा है. तेंदुए के पगमार्क दिखते ही प्रशासन फिर हरकत में आया और पार्क में लोगों की एंट्री पर फिर रोक लगा दी गई है.
स्वर्ण जयंती पार्क में तेंदुए का मूवमेंट फिर देखने को मिला है. सूचना मिलने पर वन विभाग और राजधानी परियोजना प्रशासन की टीमों ने सर्चिंग की, तेंदुआ तो नहीं मिला. लेकिन उसके पगमार्क मिले. एहतियात के तौर पर दोपहर में पार्क बंद कर दिया गया और शाम को लोगों को पार्क में एंट्री नहीं दी गई.
पर्यटकों में दहशत: तंबू में सो रहे युवक को खींचकर ले जा रहा था तेंदुआ, साथी ने बचाई जान, चेहरा जख्मी
इससे पहले 24 दिसंबर को पार्क में तेंदुए का मूवमेंट देखा गया था. उसके बाद पार्क में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई थी. लेकिन उसके बाद किसी तरह का मूवमेंट नहीं मिलने पर 6 जनवरी को पार्क लोगों की सैर के लिए फिर से खोल दिया गया था. लेकिन शुक्रवार को पार्क फिर से बंद कर दिया गया.
अस्पताल में बदइंतजामीः इलाज में देरी पर परिजन का हंगामा, मरीज को स्ट्रेचर में लिटाकर किया चक्काजाम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक