शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा रहे है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने तीन लोगों को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, मजदूर की मौत का पैसा पत्नी को देने के लिए रिश्वत की मांग की गई। ग्राम बोरी रामपुर का सचिव बाबू गिरवर सिंह ने फरियादी को 2 लाख रुपये देने के लिए 10 हजार की घूस मांगी थी। बताया गया कि बाबू गिरवर सिंह जनपद पंचायत ग्यारसपुर में काम करने वाले सहायक ग्रेड 3 सुरेश कुमार के लिए रिश्वत मांग रहा था। फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की।

ये भी पढ़ें: 10 का जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

फरियादी की शिकायत के बाद भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया और कृषि उपज मंडी विदिशा के मैन गेट पर सचिव गिरवर को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। गिरवर रिश्वत की रकम लेकर सुरेश कुमार के पास जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा। इशारे से पैसे कंप्यूटर ऑपरेटर को देने के लिए कहे। जिसके बाद लोकायुक्त ने तीनों को वहीं रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: घूसखोर निकला DDO ऑफिस का बाबू: रिश्वत लेते कैमरे हुआ कैद, Video वायरल  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m