शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां पति के दोस्त ने ही दोस्त की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, मर्डर के बाद थाने पहुंचा और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने पुलिस से कहा कि अचानक से महिला की मौत हो गई है. मामला गौतम नगर थाना का है.

महिला की दबंगई: युवक पर तलवार से किया हमला, बेटी ने भी दिया साथ, VIDEO वायरल 

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि हत्या करने वाला आरोपी वह फरियादी है, जिसने महिला के मौत की सूचना दी थी. पुलिस आरोपी को बुलाती है और उससे पूछताछ करती है, जिसके बाद आरोपी पूरा सच बता देता है.

ये दुल्हन तो बहुत तेज है: शादी का भी नहीं मिल पाया सुख, किया ऐसा कांड कि होने वाला दूल्हा हो गया कंगाल

बता दें कि महिला का पति का मित्र जिसका घर पर आना-जाना था और उसने अपने दोस्त के साथ विश्वास घात किया और दोस्त की पत्नी से संबंध बना लिए. फिर एक रोज दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m