शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 5वीं-8वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा (MP 5th-8th Board Supplementary Exam) को लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश में 3 से 8 जून तक सप्लीमेंट्री के एग्जाम होंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया हैं। जिसमें व्यवस्थाओं और तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

एमपी में पांचवी का औसतन रिजल्ट 90.97% और आठवीं का 87.71% रहा। नरसिंहपुर जिले ने बाजी मारी है। नरसिंहपुर के 98.72 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 5वीं में शहडोल संभाग का परिणाम सबसे अच्छा रहा है। इस साल की बात करें तो ग्रामीण बच्चों का परिणाम शहरी बच्चों से बेहतर आया है।

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

5वीं एग्जाम के रिजल्ट

  • शासकीय स्कूल – 91.53%
  • अशासकीय स्कूल – 90.18%
  • मदरसा – 73.26% स्कोर किया है।

8वीं परीक्षा के परिणाम

  • शासकीय स्कूल – 86.22%
  • अशासकीय स्कूल – 90.60%
  • मसरसा- 67.40% पासिंग परसेंटेज रहा है।

MP Board Supplementary Exam: इस दिन से भरे जाएंगे 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म, छात्र यहां कर सकेंगे आवेदन

5वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल

8वीं बोर्ड पूरका परीक्षा का टाइम टेबल

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन करने वाला अग्रणी राज्य है। इस शैक्षिक सत्र की बात करें तो इस बार कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक और 8वीं कक्षा की बोर्ड एग्जाम का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था। इस साल 12 लाख से अधिक बच्चों ने पांचवीं और 11 लाख से अधिक बच्चों ने आठवीं की परीक्षा दी थी। दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए। इस परीक्षा को पूर्ण करने के लिए प्रदेशभर के सवा लाख शिक्षक मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H