शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों (MP Congress Second Candidate List) की दूसरी सूची जल्द ही जारी होगी। कल बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें बाकी बचे विधानसभा सीटों पर नामों को लेकर मंथन किया जाएगा। सीईसी की बैठक कल सुबह 9 बजे शुरू होगी। सबसे पहले राजस्थान और इसके बाद मध्यप्रदेश की सूची फाइनल होगी। CEC की बैठक के बाद कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें 144 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया गया था। इसके बाद से कई जगहों पर प्रत्याशी बदलने की मांग उठने लगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस शिवपुरी जिले की 2 विधानसभाओं के टिकट बदल सकती है। कांग्रेस ने शिवपुरी से केपी सिंह, पिछोर से शैलेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। केपी सिंह, शैलेंद्र सिंह में से किसी एक का टिकट कट सकता है।
बदल सकती हैं शिवपुरी की 2 विधानसभाओं के टिकट
दरअसल, केपी सिंह को उनकी परंपरागत सीट की जगह शिवपुरी से टिकट मिला है। पिछोर से इस बार केपी सिंह के रिश्तेदार को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के टिकट लिए समर्थकों को कांग्रेस लीडरशिप ने आश्वस्त किया है। कांग्रेस वीरेंद्र वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट दे सकती हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों से कहा कि दिग्विजय सिंह और केपी सिंह की वजह से कंफ्यूजन हुआ। 18 अक्टूबर को फिर से टिकट पर मंथन होगा।
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं इसे लेकर भाजपा ने निशाना साधा हैं। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- दलबदल कर कांग्रेस में आये वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट काटे जाने से उनके समर्थकों ने कमलनाथ का घर घेरा, भारी आक्रोश दिखाया…नाथ ने कहा दिग्विजय सिंह और केपी सिंह के कारण यह सब हुआ…कपड़े फाड़ने की भी बात हुई…यह हालत है कि नाथ जी प्रदेश अध्यक्ष है और उन्हें टिकटों का होश ही नहीं….कोई भी कन्फ़्यूजन पैदा कर टिकट फाइनल करा रहा है….इस आक्रोश व घेराव के बाद शिवपुरी-पिछोर-कोलारस के कांग्रेस के टिकट बदलना तय….टिकट बटने की व सर्वे की वास्तविकता यह वीडियो बया कर रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक