सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सीएम की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गई है। पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डालकर मुख्यमंत्री बने अब खुले आम कह रहे हैं। दिग्गी ने कहा कि क्या भारत चुनाव आयोग इसे संज्ञान में लेंगे ?

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी और वार पलटवार का दौर लगातार जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेल के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- मामा शिवराज सिंह की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गयी है। पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डालकर मुख्य मंत्री बना अब खुले आम कह रहा है। क्या ECI इसे संज्ञान में लेंगे ? इन्होंने दुबई में क्या क्या किया है उसकी भी जानकारी है। 2006 में मामा क्या था और अब क्या है आप सब जान रहे हैं।

MP में ‘घोषणा’ पर सियासत: प्रियंका ने कहा- हम शिक्षा और बच्चों की बात कर रहे, मगर ध्यान भटकाने वालों को कुछ और ही समझ आ रहा, CM शिवराज ने किया पलटवार

पीयूष बबेल ने ट्वीट कर लिखा था कि शिवराज सिंह खुलेआम आचारसंहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कह रहे हैं आचार संहिता लगने के बाद चुपके से पैसे डालूंगा। ये चुपके से क्या होता है ? पहचानिये मध्य प्रदेश का असली ठग कौन है ? ठगराज को पहचानिए।

CM ने कमलनाथ की ठगी का किया पर्दाफाश: शिवराज ने कहा- ‘जनता को कंफ्यूज करो और वोट लो’ की नीति अपना रही कांग्रेस, पब्लिक सब जानती है, झूठे वादों के झांसे में नहीं आएगी

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा था, लेकिन अब कमलनाथ, गांधी परिवार को ही ठगने का काम कर रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है।

MP में CM शिवराज ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत: गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो, कहा- हमने विकास किया है, कांग्रेस झूठी घोषणाएं कर रही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus