शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 144 लोगों को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। लहार से डॉ गोविंद सिंह, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, कसरावद से सचिव यादव, चुरहट से अजय सिंह राहुल, सिहावल से कमलेश्वर पटेल, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, चांचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, जौरा से पंकज चतुर्वेदी, डबरा से सुरेश राजे, भितरवार से लखन सिंह यादव, श्योपुर से बाबूलाल जंडेल को टिकट दिया गया है।

बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विक्रम मस्तान को मैदान में उतारा गया है। ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर, ग्वालियर ईस्ट से सतीश सिकरवार, ग्वालियर साउथ से परवीण पाठक, बमोरी से ऋषि अग्रवाल, सेवड़ा से घनश्याम सिंह, भांडेर से फूल सिंह बैरया, दतिया से अवधेश नायक, मेहंगाव से राहुल भदोरिया, विजयपुर से रामनिवास रावत, संबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह, अटेर से हेमंत कटारे, मंदसौर से विपिन जैन, सुवासरा से राकेश पाटीदार, मांधाता से उत्तमपाल सिंह, पंधाना से रूपाली बारे को प्रत्याशी बनाया गया है।

पॉवर गॉशिप: अफसर असमंजस में…वार्ड नेता हुए इधर से उधर…छुटकारा मिला है, कर लो मनमानी…गफलत में हुआ बड़ा ऐलान…चर्चा जोरों पर…

आलोट से मनोज चावला, सैलाना से हर्ष विजय गहलोत गुड्डू, गंज बासौदा से निशंक जैन, जैतपुर से उमा धुर्वे, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी, नागौद से डॉक्टर रश्मि पटेल, रैगांव से कल्पना वर्मा, अमरपाटन से डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल, गंधवानी से उमंग सिंघार, कुक्षी से सुरेंद्र हनी बघेल, धरमपुरी से पांचीलाल मेड़ा, चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी, बड़वारा से विजयराघवेंद्र उर्फ बसंत सिंह, देपालपुर से विशाल पटेल को उम्मीदवार बनाया गया हैं।

BIG BREAKING: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, CM शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, देखिए पूरी सूची…

वहीं घट्टिया से रामलाल मालवीय, नागदा खाचरोद से दिलीप गुर्जर, राजनगर से विक्रम सिंह, अनूपपुर से रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल सिंह, विदिशा से शशांक भार्गव, शमशाबाद से सिंधु विक्रम सिंह का नाम फाइनल किया गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में कई विधायकों के नाम शामिल नहीं है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकट कटा है। गोटेगांव से शेखर चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। कई MLAs के टिकट पर तलवार लटकी हुई है।

यहां देखिए पूरी सूची…

Congress-5

ये भी पढ़ें…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus