शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची में 190 प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची कल यानी 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी। जानिए किस सीट पर कौन उम्मीदवार हो सकता है। Lalluram.com के पास संभावित उम्मीदवारों के नाम है।

सूत्रों के मुताबिक, 15 से 20 विधायकों के टिकट कटेंगे। बताया जा रहा है कि कुछ सहयोगियों को टिकट दी जाएगी। वहीं हारी हुई सीटों पर कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम तय किया उनमें राजदीप सिंह राठौर, निवाड़ी, विजयपुर से रामनिवास रावत, बुरहानपुर से सुरेंद्र सिंह शेरा, पाटन से निलेश अवस्थी, अटेर से हेमंत कटारे को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

BIG NEWS: MP में बीजेपी की पांचवी सूची में दिखेंगे कई बड़े बदलाव, 20 से ज्यादा विधायकों समेत कई मंत्रियों के काटे जाएंगे टिकट

भांडेर से फूल सिंह बरैया, अमरपाटन से राजेंद्र सिंह, चुरहट से अजय सिंह, टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह, केवलारी से रजनीश सिंह, गुढ़, कपिध्वज सिंह, नागौद से यादवेंद्र सिंह, इंदौर तीन से दीपक जोशी पिंटू, शमशाबाद सिंधु से विक्रम सिंह, कुरवाई से रानी अहिरवार, गंजबासौदा से निशंक जैन, सीहोर से शशांक सक्सेना, आष्टा से कमल चौहान, सिवनी मालवा से सुधीर पटेल, पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी और खातेगांव से दीपक जोशी नाम लगभग तय माना जा रहा हैं।

चंदला विधानसभा सीट से हरप्रसाद अनुरागी, पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठोर, खुरई से गुड्डू राज बुंदेला, भिंड से चौधरी राकेश सिंह, शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी, मऊगंज से सुखेद्र सिंह बना, परसवाड़ा से मधु भगत, बालाघाट से अनुभा मुंजारे इन मौजूदा विधायकों को टिकट मिलना तय हैं।

MP चुनाव से पहले BJP की बढ़ी मुश्किलें: मैहर MLA और पूर्व सांसद के बेटे कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल, अभय मिश्रा भी थामेंगे हाथ! इधर मऊगंज-पंधाना में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत तेज

वहीं छिंदवाड़ा से कमलनाथ, बरगी से संजय यादव, जबलपुर से पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, जबलपुर उत्तर से विनय कुमार सक्सेना, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, शाहपुरा से भूपेंद्र मरावी, डिंडोरी से ओंकार सिंह मरकाम, बिछिया से नारायण सिंह पट्टा, निवास से डॉक्टर अशोक मर्सकोले, मैहर से संजय उइके, लांजी से हिना लिखी राम कावरे, बरघाट से अर्जुन सिंह, लखनादौन से योगेंद्र सिंह बाबा, गोटेगांव से एनपी प्रजापति, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा, जुन्नारदेव से सुनील उइके, अमरवाड़ा से कमलेश शाह, चौरई से सुरजीत चौधरी, सौंसर से विजय चौरे, मुलताई से सुखदेव पासे, बैतूल से निलेश कुमार डागा, घोड़ा डोंगरी से ब्रह्मा भलावी, उदयपुर से देवेंद्र सिंह पटेल, विदिशा से शशांक भार्गव को टिकट मिलना तय हैं।

भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, राजगढ़ से बापू सिंह तंवर, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा, काला पीपल से कुणाल चौधरी, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, भीखन गांव से झूमा सोलंकी, महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधो, कसरावद से सचिन यादव, खरगोन से रवि जोशी, राजपुर से बाला बच्चन, पानसेमल से चंद्रभागा किराड़े, अलीराजपुर से मुकेश पटेल, थांदला से वीर सिंह भूरिया, पेटलावद से बाल सिंह मेड़ा, गंधवानी से उमंग सिंगार, कुक्षी से सुरेंद्र सिंह बघेल, धर्मपुरी से पांची लाल मेड़ा, देपालपुर से विशाल पटेल, इंदौर 1 से संजय शुक्ला, राउ से जीतू पटवारी, नागदा खाचरोद से दिलीप सिंह गुर्जर, घटिया से रामलाल मालवीय, सैलाना से हर्ष गेहलोत, रैगांव से कल्पना वर्मा का नाम भी लगभग तय माना जा रहा हैं।

BIG BREAKING: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, CM शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, देखिए पूरी सूची…

इसके अलावा गाडरवारा से सुनीता पटेल, परासिया से सोहनलाल बाल्मीक, आगर से विपिन वानखेड़े, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, मनावर से हीरालाल अलावा, शिवपुरी से बाबूलाल जंडेल, सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाहा, मुरैना से रघुराज सिंह कंसाना, दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह से कमलेश जाटव, लहार से डॉक्टर गोविंद सिंह, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से दक्षिण प्रवीण पाठक, भितरवार से लाखन सिंह यादव, सेवड़ा से घनश्याम सिंह, पिछोर से केपी सिंह, चाचौड़ा दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, देवरी से हर्ष यादव, बंडा से तरवर सिंह लोधी, राजनगर से विक्रम सिंह नाती राजा, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सिंहावल से कमलेश्वर पटेल और पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल मार्को को टिकट मिलना लगभग तय हैं।

Congress-5

ये भी पढ़ें…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus