शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्राद्ध वाले पोस्ट पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही है। अगर मर भी गया तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा, अपनी जनता की सेवा के लिए!

दरअसल, बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। जहां उन्होंने रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में समर्थन मांगा। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे कांग्रेस मामा से बहुत डरती है रोज गाली देती रहती है, राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक और कल तो कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। ट्वीट कर दिया! मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मेरे बहनों और भाइयों, मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं।

विद कांग्रेस के ट्वीट पर CM के बेटे का पलटवार: कार्तिकेय ने कहा- मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात कर रहे, समझ नहीं आ रहा दया करूं या गुस्सा ? Congress ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि ऐसा क्या है मामा में…कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज चौहान कई बार नींद में भी चमक जाते हैं। शिवराज मामा तेरा सत्यानाश हो जाए कहां से आ गया, लेकिन मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक। अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा, अपनी जनता की सेवा के लिए! मेरे श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम भी भाजपा की सरकार में ही सुखी रहोगे।

“मामा का श्राद्ध” वाले पोस्ट पर कमलनाथ का पलटवारः ईश्वर आपको दीर्घायु दे, लिखा- आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया तो कानूनी कार्रवाई करिए

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के श्राद्ध वाले ट्वीट पर कहा कि मानसिकता का अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह हैं राजनीति और घटिया राजनीति इतना डरते हैं कि मेरा श्राद्ध करने के लिए तैयार हैं। श्राद्ध मरने के बाद होता है, मरने की दुआएं की जा रही है, लेकिन जनता की दुआएं जिसके साथ हो आशीर्वाद जिनके साथ हो उसका कौन क्या बिगड़ेगा। मैं तो भगवान से प्रार्थना करता हूं ऐसे मित्र भी जो मेरा श्राद्ध कर रहे हैं उनका भी कल्याण करें, भला करें, हम इस श्राद्ध करने वाली मानसिकता का ही श्राद्ध कर देंगे। ताकि स्तरहीन राजनीति इस प्रदेश में ना हो सके।

‘मामा का श्राद्ध’ पोस्ट पर गरमाई सियासत: कांग्रेस पर भड़के सिंधिया, कहा- श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगते ही सोशल मीडिया पर नेताओं को लेकर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। एक्स (ट्विटर) पर मंगलवार को एक पोस्ट की गई थी, जिसमें सीएम शिवराज सिंह की फोटो के साथ लिखा था- ‘मामा का श्राद्ध’… श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। इस ट्वीट के बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीजेपी कांग्रेस में वार-पलटवार जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus