शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रीवा स्थित सिविल लाइन बंगले से विशेष एंबुलेंस के जरिए रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) पहुंचाया गया। राज्य शासन की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर (Bhopal State Hangar) से हेलीकॉप्टर रीवा पहुंचा। जिसके बाद उन्हें भोपाल लाया गया है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना है।
जानकारी के मुताबिक, गिरीश गौतम को तेज बुखार हो गया था। रीवा (Rewa) से भोपाल (Bhopal) ट्रेन के जरिए जाने वाले थे, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान को लगी, तो उन्होंने हेलीकॉप्टर भेजा। गिरीश गौतम को विशेष हेलीकॉप्टर से रीवा से भोपाल लाया गया।
गिरीश गौतम को बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की विशेष निगरानी में इलाज किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह और वन मंत्री विजय शाह अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर्स से मुलाकात कर इलाज की जानकारी ली। वहीं सीएम ने गिरीश गौतम के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक