राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या (Atiq Ashraf Murder) के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सिक्योरिटी (Security) बढ़ा दी गई है। सिक्योरिटी दस्ता, पुलिस, सीएम सुरक्षा की टीम अलर्ट और टाइट हो गई है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी (three layer security) रहेगी।
सीएम शिवराज से मिलने वाले हर शख्स की पहले कड़ी चेकिंग होगी। आस पास जाने वाले लोगों की तलाशी ली जाएगी। कार्ड धारी लोगों के कार्ड का पुलिस सत्यापन करेगी। बिना सत्यापन या आइडेंटिटी के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj, Uttar Pradesh) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण (health check) के लिए काल्विन अस्पताल (Calvin Hospital) परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।
इसके बाद से कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही प्रयागराज में इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रयागराज को छावनी में बदल दिया गया है। तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयारियों को चाक-चौबंद किया गया है। प्रयागराज में सुबह से ही ड्रोन से निगरानी रखी जा रही हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक