शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने 3 अप्रैल को दो बड़ी बैठक (mp congress meeting) बुलाई है। सुबह 10 बजे जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक होगी। वहीं शाम को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस की बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रोड मैप बनाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) कांग्रेस की ग्राउंड रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) को देंगे। इस बैठक में एमपी कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा चुनाव प्रबंधन समिति (election management committee) की भी बैठक होगी। इसके लिए विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को बुलाया गया है। सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा हो सकती है।
मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal), नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मामले पर भी कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाएगी। 31 मार्च को वचन पत्र समिति की बैठक होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक