शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद उमंग सिंघार ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। जिसमें विधायकों से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने को लेकर चर्चा होगी।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक निजी होटल में शाम 7 बजे से शुरू होगी। जिसमें उपनेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के तमाम विधायक और नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में विधायकों से चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों को उठाने को लेकर भी चर्चा होगी।

एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज: दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि, सबसे पहले सीएम और फिर नेता प्रतिपक्ष ने ली शपथ

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है। जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। विपक्ष का नेता नियुक्त होने के बाद उमंग सिंघार ने आज सोमवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है।

नवगठित विधानसभा का सत्र पिछली बार से होगा अलग: कई चेहरे चुनाव हारने के चलते नहीं दिखाई देंगे, पहली बार सदन के सदस्य के रूप में बैठेंगे ये दिग्गज

Congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus