अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है। अप्रैल (April) महीने में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। प्रदेश में अप्रैल के आखिर में पिछले 10 साल में बारिश नहीं हुई। मई (May) की शुरूआत भी सावन के साथ हुई है। आज भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। आने वाले 4-5 दिनों तक इसी तरह मौसम रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज जबलपुर, शहडोल संभाग, ग्वालियर चंबल, रीवा, भोपाल संभागों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग में भी बारिश का पूर्वानुमान है। नर्मदापुरम, चंबल, गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, शाजापुर जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

Ladli Bahna Yojana: MP में लाडली बहना योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह, 1 करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों ने कराया पंजीयन, आज जारी होगी अंतिम सूची

बारिश और ओले के कारण मौसम में घुली ठंडक

प्रदेश में बारिश ओला ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी भोपाल में रविवार को दर्ज किए गए रात के न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से भी कम रहा है। आने वाले 4-5 दिनों तक इसी तरह मौसम रहेगा। मई के पहले हफ्ते में भी तापमान कम रहेगा। दूसरे हफ्ते तक प्रदेशभर के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।

MP में आज से चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था: प्रदेश के 10 हजार से भी अधिक डॉक्टर्स करेंगे आंदोलन, मांग पूरी नहीं होने पर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल

मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रबोर्टी ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही मौसम मेघमय है। एमपी में कई सालों का रिकॉर्ड टूटा है। सालों अप्रैल मई में ऐसी बारिश नहीं हुई है। आने वाले चार से पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। फिलहाल प्रदेश में 8-10 दिन तक तापमान नहीं बढ़ेगा। प्रदेशभर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी है और यह काफी स्ट्रांग है।

कमलनाथ ने की मांग

पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने प्रदेश में भारी बारिश से हुई बर्बादी को लेकर सरकार को आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में तेज आंधी, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उद्यानकी फसलों और मूँग की फसल को कई क्षेत्रो मे हानि हुई है। बेमौसम बारिश से फसल खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था हुई, खुले मे रखा पशुओं का भूसा ख़राब हुआ है, गाँवो में आंधी मे पेड़ गिरने से बिजली बाधित हुई है। मैं शासन से निवेदन करता हूँ कि इस परिस्थिति में समुचित कदम उठाएँ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus