राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश को 9वां टाइगर रिजर्व पार्क (Madhya Pradesh Tiger Reserve) मिलेगा। सीएम डॉ मोहन यादव (CM DR Mohan Yadav) ने कहा कि शिवपुरी (Shivpuri) में 9वां माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) बनेगा। टाइगर स्टेट (Tiger State) में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। एमपी में फिलहाल 8 टाइगर रिजर्व पार्क है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जल्द ही नौवां टाइगर नेशनल पार्क मिलेगा। उन्होंने कहा कि टाइगर स्टेट में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। प्रदेश में पर्यटन को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। पर्यटक क्षेत्रों के होटल रिसॉर्ट फुल रहते हैं। उन्होंने कहा कि माधव नेशनल पार्क चंबल में पर्यटन का नया क्षेत्र रहेगा। इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें: चीता परियोजना की जानकारी देने से इनकार: PCCF ने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, सूचना आयोग ने पेश होने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने बताया कि चंबल नदी घड़ियाल परियोजना पर लगातार काम हो रहा है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 8 टाइगर रिजर्व हैं। ये टाइगर रिजर्व कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, सतपुड़ा, संजय दुबरी, नौरादेही और रातापानी हैं। अब माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बनने से ये संख्या 9 हो गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H