सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। रीवा में महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश की गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने डॉ मोहन यादव से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा मांगा है।

ये भी पढ़ें: रीवा में महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश पर CM मोहन सख्त: जिला प्रशासन को दिए कार्रवाई के निर्देश, कहा- आरोपी बख्शा नहीं जाएगा

प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर महिला कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को भोपाल में महिला कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि एमपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। रीवा में महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश की गई। जगह-जगह महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं को जिंदा गाड़ने का मामलाः पांच में से तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

उन्होंने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को तत्काल अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आपको बता दें कि दो दिन पहले रविवार को रीवा के मनगवां में दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने का मामला सामने आया था। बताया गया कि गांव के दबंग पट्टे की जमीन पर जबरन सड़क बनाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: दबंगों का कहर, VIDEO: महिलाओं के ऊपर मुरुम डालकर हत्या की कोशिश, जिंदा जमीन में गाड़ने का आरोप, मामला दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m