अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का महुआ (Mahua) अब विदेशों में भी सप्लाई किया जाएगा। प्रदेश के महुए को लंदन एक्सपोर्ट (London Export) किया जाएगा। एमपी से 200 टन महुआ 110 रुपये प्रति किलो की दर से लंदन निर्यात होगा। पिछले साल के अंत में 9वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में लंदन की M/S O- Forest की भारतीय इकाई मधुवन्या के साथ करार हुआ था।

राज्य लघु वनोपज संघ (MP State Minor Forest Produce Association) सप्लाई के लिये उमरिया, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, सीधी और खंडवा जिला यूनियन के साथ एग्रीमेंट साइन कर रहा है। वनमंडल में महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रूपये प्रति किलो है। लघु वनोपज 35 रूपये प्रति किलो का महुआ 110 रूपये प्रति किलो की दर से लंदन एक्सपोर्ट करेगा। जिससे तीन गुना अधिक मुनाफा होगा।

Agniveer Recruitment Exam 2023: अग्निवीर भर्ती परीक्षा आज से शुरू, मध्यप्रदेश के 9 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भोपाल में बनाए गए सेंटर

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में महुआ अधिक मात्रा में मिलता है। इसका इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में किया जाता है। महुए से डिश भी बनाई जाती हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में मिलने वाले महुए की डिमांड देशभर में होती है। लेकिन अब इसकी डिमांड विदेशों में भी होने लगी है।

Exclusive Breaking: गोबर और गोमूत्र खरीदेगी एमपी सरकार, मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड ने छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना का किया अध्ययन, प्लान बनाकर भेजा, जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

महुआ की बिक्री और निर्यात को लेकर बोले अधिकारी

लघु वनोपज संघ के अपर प्रबंध संचालक दिलीप कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितने भी आदिवासी क्षेत्र है। उसमें महुआ का उपयोग लंबे समय से चला आ रहा है। इस साल हमने ढाई हज़ार क्विंटल महुआ बेचने का लक्ष्य विदेश में रखा है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी संभावनाओं को तलाशा है। हमने प्रदेश के कई ज़िलों को चिन्हित कर लिया है। फ़ूड ग्रेड प्रक्रिया पूरी प्रारंभिक कर दी गई है। महुआ का चवनप्राश बनाया है जो लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। विदेशों में लिकर के रूप में महुआ का उपयोग किया जाता है। मेडिसिनल रूप के लिए भी इस्तेमाल किए जाने को लेकर काम किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus