धमेंद्र यादव, सीहोर। चुनावी साल में बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है और उसने अपनी कार्यप्रणाली के गियर चेंज कर लिए हैं। चुनावों को लेकर पार्टी ने अभी तक अपनी किसी भी रणनीति का खुलकर खुलासा नहीं किया है, लेकिन शुक्रवार को पार्टी की गतिविधि ने काफी संकेत दे दिए हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनावी तैयारी में बीजेपी का एक्शन प्लान क्या चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से की है। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ कर 25 हजार मत प्राप्त करने वाले गौरव सन्नी महाजन के घर रात करीब 8.30 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहस्त्रबुद्धे और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीया पहुंचे और काफी देर तक उनसे चर्चा की।

PM मोदी ने की जल संरक्षण के प्रयास की तारीफ: सांसद राकेश सिंह के प्रयास को बताया सराहनीय, जनभागीदारी से की जा रही बावड़ियों की सफाई

राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि रूठे को मनाने के लिए बीजेपी का यही एक्शन प्लान है। इसमें बड़े जनाधार वाले रूठे हुए नेताओं को मनाने के लिए जिम्मेदारी केंद्रीय नेता और क्षेत्र के सांसद को सौंप दी गई है। रूठे हुए नेता को मनाने के लिए सांसद सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रही है। हालांकि इस संबंध में अभी वरिष्ठ नेता गौरव सन्नी महाजन खुलकर कुछ भी नहीं बोला है। लेकिन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके द्वारा मोबाइल से मिस कॉल दिए जाने की चर्चा काफी तेज गति से चल रही है। ऐसी चर्चा भी जारी है कि उनकी घर वापसी हो गई है अथवा आगामी दिनों में होने की संभावना है। चुनावी साल में बीजेपी का मैनेजमेंट डिकोड, रूठे को मनाने के लिए केंद्रीय नेता की मौजूदगी में सेल्फी लेंगे सांसद।

MP में SDM कार्यालय के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल: पति की जमानत कराने आई महिला से मांगे 2000 रुपए, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने वापस कराए पैसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus