कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भोपाल में पकड़ी गई करोड़ों की एमडी ड्रग फैक्ट्री के मामले में पकड़े गए हरीश आंजना को 6 मार्च 2023 को मंदसौर से ग्वालियर की क्राइम ब्रांच और मोहना थाना पुलिस ने भी पकड़ा था। हरीश आंजना की गिरफ्तारी ग्वालियर में एक ट्रक में पकड़े गए 1900 किलो डोडा-चूरा की तस्करी मामले के रुपयों का लेनदेन में हुई थी। उस समय जब पुलिस ने हरीश को पकड़ा तो समर्थकों ने गाड़ी को घेर लिया था। अपहरण की अफवाह उड़ाई गयी थी। मुश्किल से उसे लेकर ग्वालियर के लिए निकले तो राजनीतिक रसूखदारों ने ग्वालियर तक पुलिस अधिकारियों को फोन किए। रास्ते से ही छोड़ने का दबाव डाला गया। वह रास्ते भर पुलिसकर्मियों को वर्दी तक उतरवाने की धमकी देता रहा था, जमानत पर बाहर आते ही फिर नशे के काले धंधे में उतर गया। अगर ग्वालियर पुलिस की कार्रवाई के बाद मंदसौर की स्थानीय पुलिस या फिर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसियां सक्रिय होती, तो शायद भोपाल में नशे का इतना बड़ा अड्डा शुरू ही नहीं होता। 

भोपाल ड्रग्स मामला: NCB की कार्रवाई के बाद जागी पुलिस, फैक्ट्रियों की जांच के लिए बनाई टीम

ऐसे हुआ था गिरफ्तार

आपको बता दें कि 23 सितंबर 2022 को जब ग्वालियर के मोहना क्षेत्र में 1900 किलो डोडा-चूरा से भरे ट्रक में चालक संदीप तोमर, रामनारायण तोमर को भी पकड़ा था। इनकी निशानदेही पर बृजेश सिंह सिकरवार को पकड़ा था। उसने बताया था कि हरीश आंजना ने दोनों चालकों को विमान से दीमापुर भेजा। फिर नागालैंड से ट्रक से डोडा-चूरा लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए थे। इसी मामले में बाद में रतलाम के भाजपा नेता विवेक पोरवाल को भी पकड़ा गया था। पुलिस ने लेनदेन के ट्रांजेक्शन और बातचीत के आधार पर विवेक को आरोपी बनाया था। विवेक के बाद हरीश गिरफ्तार हुआ। 

अभी अंडर ट्रायल है यह मामला

आरोपी हरीश आंजना के वाट्स एप चैटिंग के रिकार्ड, खाते से नशे के सामान की खरीदारी का ट्रांजेक्शन और टिकट बुक करने का ट्रांजेक्शन मिला था। इसके चलते हरीश को आरोपी बनाया गया था। एनडीपीएस कोर्ट ने उसे इस तथ्य पर जमानत मिल गई थी कि वह मौके पर नशे के सामान के साथ नहीं पकड़ा गया था। अभी यह मामला अंडर ट्रायल है। 

भोपाल में पकड़ाई थी ड्रग्स की बड़ी खेप

आपको बता दें कि पांच अक्टूबर को एनसीबी दिल्ली और एटीएस गुजरात ने भोपाल की औद्योगिक नगरी बगरोदा की एक बंद फैक्ट्री से करोड़ों की सिंथेटिक ड्रग्स बरामद की है। इस मामले में मंदसौर से हरीश आंजना को गिरफ्तार किया गया है। हरीश के राजनेताओं के कनेक्शन से जिले सहित प्रदेश स्तर तक राजनीतिक हलचल मची हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m