शिखिल ब्यौहार, भोपाल। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी मेट्रो रफ्तार भरेगी। आज इसका टेस्ट रन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी सवारी कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द काम पूरे करने के निर्देश दिए। पीएम नरेंद्र मोदी अक्टूबर में मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

हरदा कांड पर CM डॉ. मोहन का बड़ा एक्शन: हॉस्टल में लाठीचार्ज पर ASP, SDM समेत SDOP को हटाया, इन पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “इसी साल अक्टूबर तक भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात देने की लक्ष्य पूर्ति की ओर हम बढ़ रहे हैं। आज भोपाल में मेट्रो ट्रेन कार्य का निरीक्षण करने के साथ सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स एवं वापसी में रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया। एमपी मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन के अधिकारियों को शेष काम जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए हैं। भोपाल की मेट्रो ट्रेन विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे इंदौर मेट्रो ट्रेन की सौगात दी, हम निवेदन करेंगे कि भोपाल मेट्रो ट्रेन की सौगात भीउनके कर-कमलों से अक्टूबर में मिले।”

BJP मंडल अध्यक्ष पर BEO को थप्पड़ मारने का आरोप, FIR के बाद पद से दिया इस्तीफा, पार्टी ने किया पदमुक्त

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने आगे कहा, “भोपाल मेट्रो कॉरिडोर लोकार्पण अक्टूबर में होगा। पीएम मोदी से समय मांगा है। मेट्रो प्रोजेक्ट के दोनों कॉरिडोर जल्दी शुरू करेंगे। एक रोड मैप बनाया है। डिजाइन भी अलग तरीके से की गई है। एक स्टॉपेज से दूसरे स्टॉपेज में 2 मिनट का समय लगेगा। सभी प्रकार की अनुमतियां ले ली गई है। मेट्रो प्रोजेक्ट में विश्व स्तरीय सुविधाएं रहेंगी। व्यापार की दृष्टि से और अब आगमन की दृष्टि से मेट्रो का एक बड़ा लाभ मिलेगा। 07 मेट्रो ट्रेन पहुंच चुकी हैं। आज बारीकी से मेट्रो का अध्ययन किया है। अधिकारियों से भी चर्चा की है। यह मध्य प्रदेश का गौरव है। मेट्रो कोच की नई फैक्ट्री भोपाल सीमा के पास रायसेन में शुरू होने वाली है। यह भी बड़ी सौगात है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H