शिखिल ब्यौहार, भोपाल। ‎यात्री संख्या के रुझान के आधार पर भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की समय-सारणी में संशोधन हुआ है। ‎यात्रियों की संख्या और आवागमन के रुझान के विश्लेषण के आधार पर, MPMRCL ने एम्स (AIIMS) और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन की समय-सारणी में संशोधन किया है।

‎दरअसल यह नई समय-सारणी 05 जनवरी, 2026 से लागू होगी।

‎कुल दैनिक ट्रिपः 13 ट्रिप (एम्स से 07 ट्रिप, सुभाष नगर से 06 ट्रिप)।‎
‎ट्रेन आवृत्तिः मेट्रो ट्रेनें 75 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी।
‎पहली मेट्रोः दोपहर 12:00 बजे एम्स से और सुभाष नगर से दोपहर 12:40 बजे शुरू होगी।‎
‎अंतिम मेट्रोः शाम 19:30 बजे (एम्स से) । शाम 18:55 बजे (सुभाष नगर से)।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H