शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है, उन पर पुलिस और कानून का रत्ती भर भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। तभी तो वे आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ताला मामला बैरागढ़ कला इलाके से सामने आया है। जहां एक बदमाश ने घर के बाहर खड़ी दो कारों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। 

READ MORE:महिला ASI की कार की ठोकर से घायल बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड ने तोड़ा दमः पिता की मौत के बाद बेटी का निकाह टला

जानकारी के मुताबिक बैरागढ़ कला के महाकाल कॉलोनी में पीड़ित सुनील विश्वकर्मा के घर के बाहर खड़ी दोनों गाड़ियों को बदमाश युवक ने फूंक दिया। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमे आरोपी हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लिए हुए नजर आ रहा है। अब सवाल यह है कि बदमाश की पीड़ित से कुछ दुश्मनी थी, या फिर इलाके में दहशत ;फैलाने के उद्देश्य से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। 

READ MORE: भोपाल में बदमाशों का तांडव, VIDEO: बीच सड़क युवक को बेरहमी से डंडों से पीटा; कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, राहगीर बने मूकदर्शक    

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर लगातार बढ़ रही आगजनी और अपराध की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H