शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर लूट और मारपीट की घटना सामने सामने आई है। जहां एक ऑटो चालक पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया गया और 30 हजार लूट कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ऑटो में नहीं बिठाने पर बदमाशों ने ऑटो चालक राजू अहिवार की पिटाई कर दी। राजू की पीठ पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने 30 हजार भी लूट लिए। घायल ऑटो चालक राजू को उपचार के लिए चिरायु हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

MP में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम: खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बैलों की मौत, मंदसौर में गर्मी से मिली राहत

फरियादी राजू अहिरवार ने बताया बदमाशों ने ऑटो रोककर मेरे साथ मारपीट की और मुझसे 30000 हजार भी छीन लिए। फरियादी के बयान के आधार पर बैरागढ़ थाना पुलिस ने आरोपी जोस, जोसेफ और एक अन्य पर धारा 323, 506, 294 और 34 का प्रकरण दर्ज किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस धाराओं में इजाफा करेगी।

दरगाह में सामूहिक विवाह का अनूठा संगम: एक ही मंडप में पढ़े गए मंत्र और कलमा, 45 हिंदू और 29 मुस्लिम जोड़ो ने थामा एक दूसरे का हाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H