सुधीर, दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वन विभाग की टीम के सामने मां-बेटे ने कीटनाशक पी लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पैसे मांगने और रुपये नहीं देने पर न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर जेसीबी से खुदाई करने का आरोप लगाया है।

यह पूरा मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम सोमवार को बैरसिया के भमोरा वन क्षेत्र अंतर्गत भमोरा गांव में जमीन पर कब्जा हटाने गई थी। इस दौरान मां बेटे ने वन विभाग के सामने कीटनाशक पी लिया। उन्होंने वन विभाग बैरसिया पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही रुपये नहीं देने पर न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर जेसीबी से खुदाई करने का आरोप भी लगाया है।

ये भी पढ़ें: विधवा महिला और उसके दो बच्चों पर जानलेवा हमला, 11 साल के बच्चे की मौत, वारदात से फैली सनसनी  

इधर, नजीराबाद पुलिस ने वन रक्षक रामबाबू सोनी की शिकायत पर सरजु बाई, ज्ञान सिंह और कंचन सिंह पर शासकीय जमीन पर कब्जा करने, गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। कंचन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वन विभाग जबरदस्ती जमीन हड़प रहा है। कंचन ने डिप्टी रेंजर पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में भूकंप के झटके: आधी रात को हिलने लगी धरती, जमीन से 5 KM नीचे था केंद्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H