शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने शातिर चोर गैंग को गिरफ्तार किया। जिससे बड़ी संख्या में चोरी के टू व्हीलर (BIKE) बरामद की गई है। जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है। बताया गया कि गांवों में सस्ते दाम में बेचने और गिरवी रखकर पैसे कमाने की योजना थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
अयोध्या नगर पुलिस ने 20 बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पकड़ में आए तीनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की जिसके बाद एक-एक आरोपियों ने 20 टू व्हीलर चोरी करने की बात कबूली।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिव्यांश राजपूत और अंकित राजपूत रिश्ते में चाचा भतीजे है। दोनों ने विमलेश बाथव के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मोटरसाइकिल को आरोपियो के कब्जे से बरामद कर थाना परिसर थाना अयोध्यानगर में खड़ा किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर और भी प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक