शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में 5 अप्रैल को पिपलानी इलाके फेड गोल्ड लोन बैंक (Fed Gold Loan Bank) में चार हथियार बंद बदमाश लूटने को प्रयास किया था। अब इस मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। लूट के मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाला यह गिरोह बिहार का था। जब आरोपियों पूछताछ की गई तो बिहार के जेल में गोल्ड लोन बैंक को लूटने का प्लान बनाने की बात कही। फिलहाल पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

राजधानी के फेड बैंक गोल्ड लोन में लूट की कोशिश: चार हथियारबंद बदमाश घुसे, बैंक अफसर की सतर्कता से मंसूबो पर फिरा पानी, देखें VIDEO  

बता दें कि 5 अप्रैल को यह गिरोह लूट के मंसूबे बैंक में घूस गए थे। हालांकि बैंक अफसर की सतर्कता से आरोपियों के प्लान पर पानी फिर गया और वे अपनी योजना में असफल रहे। दरअसल बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले ही मैनेजर ने चालाकी से सायरन बजा दिया था। जिससे घबराकर बदमाश भाग निकले थे। इस घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि जिस वक्त लूट की वारदात को अंजाम देने बैंक में आए हुए थे। उस वक्त बैंक में पांच करोड़ रुपए का सोना बैंक में रखा हुआ था। फिलहाल मैनेजर की चालाकी से लूट की वारदात में असफल रहे थे।

वंदे भारत ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त: जानवर के टकराने से इंजन क्षतिग्रस्त, 15 मिनट तक खड़ी रही एक्सप्रेस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus