शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा (Madhya Pradesh Board 5th and 8th Exam) देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कल यानी 14 मई (Monday) को रिजल्ट घोषित करेगा। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) दोपहर 12:30 बजे परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। राजधानी भोपाल (Bhopal) के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान (Maharshi Patanjali Sanskrit Sansthan) से पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
छात्र यहां देख सकेंगे रिजल्ट
एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2023) में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन ही अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर 5वीं-8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एमपी बोर्ड पांचवी-आठवीं का परिणाम प्रदर्शित होगा।
बता दें कि पांचवी और आठवीं की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न (Board Pattern) पर आयोजित की गई थी। प्रदेश में 5वीं-8वीं की एग्जाम का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। जबकि दिव्यांगजनों को पेपर लिखने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था। बोर्ड एग्जाम में इस साल लगभग 87 हजार शासकीय शालाओं, 24 हजार अशासकीय शालाओं और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक