अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थित अर्चना पैथोलॉजी (Archana Pathology Lab) द्वारा गलत जांच रिपोर्ट देने पर मुख्य चिकित्सा और स्वाथ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने पैथोलॉजी को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं ।

मरीज चन्द्र प्रकाश जैन को गलत जांच रिपोर्ट देने की शिकायत पर अर्चना पैथोलॉजी लैब एक्सरे एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर प्लाट नं. 22. पुराना एम.एल.ए. क्वार्टस के पास, दशहरा मैदान रोड, प्रियदर्शनी मार्केट के पीछे, नार्थ टी.टी. नगर भोपाल को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ: भड़के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग, सीएमएचओ को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

ये था पूरा मामला

मरीज चन्द्रप्रकाश जैन की शुगर की जांच hbale सहित कुछ अन्य जांच इस पैथोलॉजी लैब से कराया था। जिसके लिए उनसे 2400 रुपए भुगतान किया था। अर्चना पैथोलॉजी रिपोर्ट में hbale 9.54 बताया। वहीं 27 मार्च को यही जांच देवास में कराई गई, जहां 68 आई थी। इसके बाद दुबारा जांच कराया गया तोhbalc की जांच 69 आई। जिसके बाद इस मामले में सीएमएचओ से इसकी शिकायत की गई थी। वहीं इस पूरे मामले में 12 अप्रैल तक अपना जबाव मय दस्तावेज के प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था।

विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर हमला, VIDEO: बिजली चोरी पर कार्रवाई करने गई थी टीम, पथराव और झूमाझपटी कर जब्त मोटर छीन ले गए ग्रामीण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus