शब्बीर अहमद, शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं, लेकिन कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध, कहीं टिकट कटने के बाद दावेदार और उनके समर्थक नाराज, तो कहीं कैंडिडेट्स को बगावत का डर सता रहा है। वहीं नाराज नेताओं के आक्रोश को रोकने के लिए कांग्रेस आलाकमान अलर्ट मोड पर है। रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह नाराज नेताओं से संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे।

कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद उपजे बगावत पर ब्रेक लगाने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह नाराज नेताओ से संपर्क करेंगे। दोनों नेताओं को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों दिग्गज नाराज नेताओं के घर जाकर और भोपाल बुलाकर समझाएंगे। नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे।

इन सीटों पर कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवारः टिकट को लेकर मचे कलह के बाद आलाकमान कर रहा मंथन

टिकट बदलने की मांग

भोपाल के बैरसिया, उत्तर, मध्य के बाद हुजूर में भी बगावत देखने को मिल रही है। नाराज नेता विष्णु विश्वकर्मा कमलनाथ के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी का टिकट बदलने की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है पूर्व विधायक जितेंद्र डागा भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है।

इन सीटों पर बगावत का डर !

ग्वालियर, निवाड़ी, नागौद,सिरमौर, सेमरिया, रीवा, गोटेगांव, पिपरिया, भोपाल उत्तर, बैरसिया, गोविंदपुरा,हुजूर, नरसिंहगढ़, खातेगांव, नेपानगर, बुरहानपुर, बदनावर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, जावद, ग्वालियर ग्रामीण, सेवाड़ा, भंडारे, सुमावली, नरियावली, खरगापुर, बिजावर, पवई, गुन्नौर, हरदा, उज्जैन उत्तर और आलोट।

MP Election 2023: छुट्टी के चलते आज नहीं कर सकेंगे नॉमिनेशन, दूसरे दिन 137 प्रत्याशियों ने भरे 155 नामांकन

भीतरघात का खतरा

कांग्रेस में प्रत्याशियों को बगावत का डर सताने लगा है। उम्मीदवार चुनाव प्रचार छोड़ भोपाल में बड़े नेताओं के घर हाजिरी लगा रहे है। बड़े नेताओं से इलाके के नाराज नेताओं को फोन लगवा रहे है। करीब 12 से ज्यादा सीटों प्रत्याशियों को भीतरघात का खतरा है। आलोट, बुरहानपुर, नरसिंहगढ़, जावरा, जावद, उज्जैन उत्तर प्रत्याशियों को भीतरघात का डर सता रहा है।

MP Assembly Election 2023: एक क्लिक में प्रत्याशियों की सूची, यहां देखिए BJP-CONGRESS, AAP, BSP-SP उम्मीदवारों की लिस्ट…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus