सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जोड़ा गया विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के बाद एक और I.N.D.I.A. गठबंधन के दल ने एमपी में उम्मीदवार घोषित किए हैं। जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिसमें पांच नामों का ऐलान किया है।

एमपी विधान सभा चुनाव में पहले सपा अपनी 4 सूचियों के जरिये तीन दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है, तो वहीं अब I.N.D.I.A. गठबंधन के एक और सहयोगी दल जेडीयू ने भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं। पिछोर से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुवर रैकवार, विजयराघवगढ़ से शिवरीनारायण सोनी, थांदला से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद से रामेश्वर सिंघार को अपना प्रत्याशी बनाया गया है।

MP Election 2023: BSP ने 17 उम्मीदवारों का किया ऐलान, पार्टी ने जारी की 11वीं लिस्ट

जदयू के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लिस्ट को जारी किया गया और लिखा गया “मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। टिकट मिलने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

MP की 5 सीटों पर होगा बदलाव! 28 अक्टूबर को दिल्ली में होगी बैठक, प्रत्याशियों के नाम बदलने की घोषणा कर सकती है कांग्रेस

समाजवादी पार्टी और जनता दल यूनाइडेट की ओर से उतारे गए प्रत्याशी कहीं ना कहीं उसकी केंद्र में गठबंधन वाले सहयोगी दल कांग्रेस के प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाएंगे।

MP Assembly Election 2023: एक क्लिक में प्रत्याशियों की सूची, यहां देखिए BJP-CONGRESS, AAP, BSP-SP उम्मीदवारों की लिस्ट…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus