शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि (Atal Bihari Vajpayee death anniversary) है। अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर देशभर में उन्हें याद कर नमन किया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अटल जी की प्रतिमा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी हमारे दिलों में आज भी जिंदा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके कामों को आगे बढ़ा रहे है। देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है।

एमपी में 4 राज्यों के बीजेपी विधायक डालेंगे डेरा: 230 विधानसभाओं का करेंगे दौरा, आलाकमान को सौंपेंगे जमीनी रिपोर्ट, 19 अगस्त भोपाल में विशेष ट्रेनिंग

इसके पहले वीडी शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- नए भारत के शिल्पी और सुशासन के प्रणेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। अटल जी प्रतिपल भारत की भूमि तथा जनता के हृदय में स्पंदित हैं। उनके व्यक्तित्व की ओजस्विता, साहित्यिक प्रस्फुटन तथा दूरगामी दृष्टि अभूतपूर्व है। वह सदैव हमें जनकल्याण के मार्ग पर निर्बाध रूप से चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।

गृहमंत्री ने किया नमन

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- नए भारत की आधारशिला रखने वाले हम सबके प्रेरणास्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रसेवा को समर्पित श्रद्धेय अटल जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।

MP के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर: आज से शुरू होंगे तबादले, 31 अगस्त तक चलेगी ट्रांसफर की प्रक्रिया

सीएम शिराज ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जन्मीं, अदम्य साहस व शौर्य की प्रतिमूर्ति, अमर बलिदानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सन् 1857 की क्रांति में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार और पराक्रम की गाथा लिखकर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग देने वाली अवंतीबाई जी राष्ट्र के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus