भोपाल। मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा हैं। नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने भगवान राम की चरण पादुका (खड़ाऊ) नए संसद भवन (New Parliament Building) में स्थापित करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के इतिहास में भगवान राम की खड़ाऊ से बेहतर सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक कोई नहीं है। रामराज्य की स्थापना के लिए भगवान राम की खड़ाऊ को नई संसद भवन में स्थापित किया जाए।
सतना (Satna) जिले के मैहर (Maihar) से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा- भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर भारतरत्न पं. अटल बिहारी बाजपेई जी ने देश में रामराज्य की परिकल्पना साकार करने का स्वप्न देखा था। अतः रामराज्य की सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक रामचरण पादुका (खड़ाऊ) को नवीन संसद भवन परिसर में स्थापित किये जाने का निवेदन है।
नए संसद भवन का उद्घाटनः CM शिवराज बोले- बहिष्कार कर विपक्षी दल लोकतंत्र को कर रहे अपमानित
नारायण त्रिपाठी ने आगे लिखा- यदि ऐसा किया जाना संभव है तो यह पारदर्शी, समदर्शी, निष्पक्ष रामराज्य की सनातनधर्मी विचारधारा का वास्तविक सम्मान होगा और जिन विकृत मानसिकता के नेताओं ने खड़ाऊ सत्ता को नकारात्मक और कहीं अन्य से संचालित होने वाली मान रखा है उनको भी सबक मिल सकेगा। अतः भारत के सत्ता केन्द्र में रामराज्य का प्रतीक चिन्ह स्थापित किया जाना आवश्यक भी है और यह समय की मांग भी है।
नए संसद भवन के लोकार्पण पर सियासी संग्राम
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने नए संसद भवन (New Parliament Inauguration) के लोकार्पण पर कांग्रेस के बायकॉट पर जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर बात में दिक्कत है। भारत के प्रधानमंत्री को दुनिया अप्रिशिएट कर रही है तो उन्हें दिक्कत हैं। कांग्रेस को हर बात में पीएम मोदी से दिक्कत है। आपको सम्मान करना चाहिए, गौरव करना चाहिए। हमारी सरकार ने आज के समय के अनुकूल नए संसद का निर्माण किया है तो एप्रिशिएट करना चाहिए। विरोध के लिए विरोध कर रहे है कोई लॉजिक नहीं है। इनके विरोध करने से कुछ नहीं होता, देश की जनता सब जानती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक