राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां टिकट वितरण को लेकर रणनीति बना रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी में टिकट वितरण पुराने फॉर्मूले में शिथिल रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने इस बात के संकेत दिए हैं।
दरअसल, रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अबकी बार 150 पार का संकल्प दिलाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार के चुनाव में टिकट वितरण पुराने फॉर्मूले में शिथिल रहेंगे। जरूरत पड़ने पर उम्र का क्राइटेरिया गौण रहेगा। नेताओं के परिजनों को भी मौका दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि दमदार नेताओं को भी तव्जजो मिलेगी। यूथ आईकन के भी खाते खुलेंगे। टिकट वितरण में सिर्फ एक ही क्राइटेरिया चलेगा। अधिक वोट मिलने की संभावना वालों को ही टिकट मिलेगा।
इसके साथ ही अमित शाह ने प्रत्याशियों का विरोध करने वालों को नसीहत दी है। दरअसल, हर सीट पर दस-दस दावेदार हो गए हैं, पार्टी किसी एक को टिकट देगी। उन्होंने कहा कि दूल्हा कैसा भी हो विरोध न करें, पार्टी के लिए काम करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक