शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा है। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना भी साधा हैं।

‘शिवराज सिंह और हमारी टीम ने एमपी को पैरों से रौंदा है’: कैलाश विजयवर्गीय का VIDEO वायरल, जानिए क्यों कही ये बड़ी बात

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक ही प्रार्थना करके आया हूं कि मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। प्रदेश में विकास के लिए आगे बढ़ाने के लिए अगर कोई पार्टी है तो वह भाजपा है, बीजेपी जरूरी है, पीएम मोदी जरूरी हैं। भोपाल उत्तर की सीट बीजेपी के लिए कमजोर मानी जाती है, लेकिन यहां मजबूत उमीदवार है। इसलिए मैंने यहां से शुरुआत की है।

श्राध्द वाले पोस्ट पर साधा निशाना

उन्हें श्राद्ध वाले पोस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी से बहुत डरते हैं, कांग्रेसियों ने मेरा श्राद्ध भी करवा दिया, मरने की दुआ की जा रही है। नींद में भी कांग्रेसियों को शिवराज मामा दिखाई दे रहे हैं। बद्दुआ दे रहे हैं, लेकिन मैं शिवराज हूं जनता की सेवा के लिए मर भी जाऊंगा। मेरे श्राद्ध की दुआ करने वालों को भगवान तुम्हें लंबी उम्र दें और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम भी सुखी भाजपा के शासन में ही रहोगे।

MP के वो ‘बाहुबली’ निर्दलीय नेता जिन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को हराया, पार्टियों का बिगाड़ा सियासी समीकरण, क्या इस बार भी बनेंगे मुसीबत ?

कांग्रेस पर लगाए आरोप, कमलनाथ से पूछा सवाल

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझ पर कई आरोप लगाए, कांग्रेस ने कई घोटाले किए, कई सालों राज किया, बर्बाद कर दिया। मैंने 18 साल और कांग्रेस ने 60 साल सरकार चलाई। कभी भेदभाव नहीं किया। सबके लिए योजना बनाई। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी। तीर्थ दर्शन यात्रा बंद कर दी। बच्चों को लैपटॉप देने बंद कर दिया, गैस सस्ती नहीं दी, बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। कमलनाथ इसका जवाब दो ?

MP Election को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन: प्रमुख सचिव बनाए गए अध्यक्ष, आचार संहिता से संबंधित इन बिंदुओं पर टीम रखेगी निगरानी

शिवराज बोले- मेरे जितना भाग्यशाली कोई नहीं, मेरी 1 करोड़ से अधिक बहनें

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाया, मेरे आपसे रिश्ता बनावटी नहीं है। बहनों की चिंता की, प्रदेश की आधी आबादी के लिए योजना बनाई, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई, कोई जाति नहीं देखी। हिंदू हो या मुस्लिम..सबको लाभ मिल रहा है। मेरे जितना कोई भाग्यशाली नहीं है, मेरी 1 करोड़ से ज्यादा बहनें हैं। उन्होंने कहा कि चुपचाप पैसा डाल दूंगा..चिंता मत करना। 3 हजार तक राशि मिलेंगी, जिंदगी बदलना ही मेरा लक्ष्य है, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus