राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि- राहुल गांधी रायबरेली भी हारेंगे।
प्रियंका गांधी रण के पहले ही रणछोड़ हो गईं। इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस ढंग से वातावरण बना है। यही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे। वायनाड से हार की आशंका मानकर पहले अमेठी का मन बनाते रहे, फिर स्मृति ईरानी ने जो 5 साल तक काम किया है। पिछले चुनाव में 5 विधानसभा में से 4 में जमानत जब्त कराई है।
- जिस ढंग से मैं अभी वहां दौरा करके आया हूं। नामांकन भराने मैं स्वयं गया था ।
- यूपी का माहौल मोदीमय हो चुका है। पुराना रिकॉर्ड भी हम तोड़ने जा रहे हैं।
- अमेठी की बजाए रायबरेली से वो लड़ने जा रहे हैं तो रायबरेली की जनता उनका इंतजार कर रही है।
- कांग्रेस ने जितने विकास में अवरोध पैदा किए, मोदी के बारे में जितनी हल्की बातें की उन सभी बातों का कांग्रेस को हिसाब देना पड़ेगा…
- निश्चित ही रायबरेली से भी राहुल गांधी की हार होने वाली है।
- प्रियंका ने तो पहले ही हमारी भाषा में कहे तो रण के पहले ही रण-छोड़ हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक