अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा पांचवी और आठवीं परीक्षाओं की संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया हैं। 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा की 5 लाख कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया गया। कॉपियों की दोबारा जांच में दोनों कक्षाओं में 89 हजार छात्र पास हुए है। राज्य शिक्षा केंद्र ने संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छात्र संशोधित परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबलिंक https://shorturl.at/owY14 या https://shorturl.at/jkrCU पर देख सकते है।
दरअसल, 15 मई 2023 को घोषित किए गए 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नहीं की थी। जिसकी वजह से कई बच्चे फेल हो गए थे। साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुत्तीर्ण थे।
जिसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का फैसला लिया। 27 मई से 3 जून तक ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि और प्राप्ताकों का मिलान कर आवश्यकता होने पर सुधार किया गया।
इस प्रक्रिया में कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 और कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्त छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इसके बाद सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढ़कर 80.29 प्रतिशत, वहीं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढ़कर 86.02 प्रतिशत हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक