अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं (mp board exam) की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन (evaluation of answer sheet) 20 मार्च से शुरू हो गया है। परीक्षा कॉपी जांचने में शिक्षक रूचि नहीं ले रहे हैं। मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी जांचने के लिए सिर्फ 28 शिक्षक ही पहुंचे। संभागीय संयुक्त संचालक अरविंद चोरगड़े ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मूल्याकंन केंद्र में अनुपस्थित 338 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, मूल्यांकन केंद्र पर सरकारी स्कूलों के कुल 366 शिक्षकों को उपस्थित होना था, लेकिन सिर्फ 28 शिक्षक ही कॉपी चेक करते हुए मिले। जिसके बाद संभागीय संयुक्त संचालक ने 338 शिक्षकों को नोटिस दिया है। अगर आज भी शिक्षक उपस्थित नहीं होते हैं तो अत्यावश्यक सेवा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेशभर में 6 मई 2023 तक कॉपी जांचने का लक्ष्य रखा है। जिससे समय पर परिणाम घोषित किए जा सके। ऐसे में मूल्यांकन कार्य में देरी हुई तो फिर निर्धारित समय पर विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम नहीं मिल सकेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक