शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर तिथि भी तय हो गई है। 31 अक्टूब तक विभागों को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। एमपी का बजट पहली बार शून्य आधार पर बनेगा। जिसमें एक-एक योजना का मूल्यांकन होगा। विभागों को योजनाओं का लाभ, खर्च और फायदा बताना होगा।

सरकार ने 31 अक्टूब तक सभी विभागों को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने को कहा है। नई योजनाओं के लिए 5 दिसंबर तक वित्त विभाग ने प्रस्ताव मांगे है। 23 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रमुख सचिव स्तरीय चर्चा होगी। 27 से 30 जनवरी तक मंत्री और वित्त मंत्री चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘सागर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बुन्देलखंड को मिलेगी औद्योगिक गति’, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे

एमपी का बजट पहली बार शून्य आधार पर बनेगा। एक-एक योजना का मूल्यांकन होगा। विभागों को योजनाओं का लाभ खर्च और फायदा बताना होगा। आपको बता दें कि शून्य आधारित बजट में बजट अनुमान शून्य से प्रारंभ किया जाता है। इसमें गत वर्षों के व्यय संबंधी आंकड़ों का कोई महत्व नहीं रहता। इस प्रणाली में कार्य इस आधार पर शुरू किए जाते हैं कि अगली अवधि के लिए बजट शून्य है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m