शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल रीवा के मध्य नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सारे असंभव काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले रेल मंत्री जिस राज्य से आते थे, ट्रेन वही देते थे। कोई बंगाल से कोई बिहार से, रेल के डिब्बे तक ले जाते थे। मोदी सरकार ने सब सिस्टम बदल दिया है। सभी को सौगात दी जा रही है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन ने विंध्य क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने भोपाल रीवा के मध्य नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। वर्तमान में राजधानी भोपाल से रीवा जाने के लिए रेवांचल एक्सप्रेस प्रतिदिन सागर कटनी होकर जाती है। नई एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी मार्ग से सप्ताह में दो दिन चलेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में हर तरह की यातायात कनेक्टिविटी को विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने MP को दी ऐतिहासिक सौगात: 50,655 करोड़ की लागत वाले 8 नए हाई स्पीड रोड कॉरिडोर को मिली मंजूरी, CM मोहन ने PM मोदी का जताया आभार

उन्होंने कहा कि हम आप सब मिलके एक ही सवारी गाड़ी के डिब्बे हैं। मेरी ससुराल भी रीवा है। आपके लिए ही नहीं मेरे और सबके लिए बड़ी सुविधा है। अब हवाई सेवा भी शुरू कर दी है। इंदौर से उज्जैन तक के लिए हवाई सवारी मिल रही हैं। उज्जैन से कई शहरों की हवाई सेवा फुल चल रही हैं। भोपाल का स्टेशन का विकास हो रहा है। कांग्रेस के समय में कुछ होता नहीं था, बात निकली कहां गई, पता नहीं।

ये भी पढ़ें: MP में मसालों की अलग से मंडी होंगी स्थापित: संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरी की स्थापना, सीएम मोहन ने दिए ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के लिए वायुयान सुविधा भी उपलब्ध है। गंभीर रोगियों, पर्यटकों श्रद्धालुओं आदि के लिए प्रदेश के अन्य नगरों के मध्य भी विभिन्न माध्यमों से कनेक्टिविटी प्रारंभ की गई है। पूर्व में रेल मंत्री के क्षेत्र में ही रेल सुविधाएं बढ़ाई जाती थी। गत 10 वर्ष से इस परिपाटी को बदल दिया गया है। पीएम मोदी ने रानी कमलापति के नाम से सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन की सौगात भोपाल को दी थी। अब भोपाल मुख्य स्टेशन का विकास भी तेजी से हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m