शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के नरेला में रोड शो किया। साथ ही सीएम मोहन ने संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की बहुप्रतीक्षित सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेला की जनता ने हमेशा फूल खिलाया है। उनके प्रेम को हमेशा याद रखूंगा।
नरेला में सीएम मोहन का रोड शो शिव भक्ति में डूबा नजर आया है। रोड शो के दौरान सीएम मोहन ने कहा कि आज नरेला की जनता का आभार जताने आया हूं। नरेला की जनता ने हमेशा कमल का फूल खिलाया है। लोकसभा चुनाव को लेकर भी हमारी तैयारियां पूरी है। पीएम मोदी समेत प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी है। लोकसभा इलेक्शन में प्रचंड बहुमत से हमारी जीत होगी।
विधानसभा चुनाव में सभी समीकरण फेल, पीएम मोदी के नाम अलग ही वातावरण
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं, पीएम मोदी के नाम पर अलग ही वातावरण बना है। कई कांग्रेस के नेता बीजेपी में आ रहे हैं। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में रिपीट हो रही है, ये कहा जाता था, लेकिन मीडिया की गलतफहमी भी दूर हो गई। सभी समीकरण फेल हो गए। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी की प्रचंड लहर मोदी की रही।
नरेला का प्रेम याद रखूंगा
उन्होंने कहा कि 3.8 किलोमीटर की सड़क जो नरेला ने बनी वो भूतो न भविष्यति है। सनातन संस्कृति को मानने वालों का ऐसा ही संकल्प होता है। लगातार सौगात और विकास की सरकार है। पीएम मोदी ने बीते 15 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए की सौगात दी। रेल, सड़क और ब्रिज की सौगात मिली है। जनता के विश्वास से जुड़ा है, हमारी सरकार विश्वास की सरकार है। जीवन भर नरेला का प्रेम याद रखूंगा।
सड़क का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की बहुप्रतीक्षित सड़क का लोकार्पण किया। सीएम का रोड शो हाउसिंग बोर्ड करोंद से पीपल चौराहा होते हुए सम्पन्न हुआ। इसके बाद करोंद चौराहे पर सरदार पटेल स्कूल के सामने आम सभा को संबोधित किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक