राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 11 बजे एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11:15 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वे बैठक में शिरकत करेंगे। शाम 6:15 में देवास जिले के दौर पर जाएंगे। देवास में अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन 2024 में शामिल होंगे। रात 8 बजे देवास में लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। सीएम 100 बिस्तर वेटरनरी अस्पताल के भवन का लोकार्पण और रसलपुर ब्रिज का भूमि पूजन करेंगे।
बीजेपी की बैठक
बीजेपी ने आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में संगठन के प्रमुख नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगी। जिसमें प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। इस मीटिंग में आगामी संगठन के अभियानों को लेकर भी चर्चा होगी। पिछले अभियान की भी समीक्षा होगी। नए सदस्य जनता के बीच जाने की रणनीति तय की जाएगी।
MP में बनेंगे आदर्श विधानसभा क्षेत्र
मध्य प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनेंगे। प्रदेश सरकार ने विधायकों से विजन पेपर मांगा है। पर्यटन की गतिविधियों के विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए प्रारूप भी भेजा गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक