अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम शाम 4 बजे सीहोर पहुचेंगे। जहां वे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। सीहोर की बुधनी विधानसभा के ग्राम गिल्लौर में यह आयोजन होगा। इस सम्मेलन में 470 जोड़ों का विवाह होगा। जिसमें 427 जोड़ों का विवाह, 43 निकाह होंगे।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री आज सुबह 8:30 बजे अशोकनगर पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 9:45 बजे भोपाल लौटेंगे। सीएम शिवराज बीजेपी कार्यालय में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। शाम 4 बजे भोपाल से रवाना होकर बुधनी पहुंचेंगे। जहां वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम शाम 6 बजे राजधानी लौटेंगे। शाम 6:50 पर बिट्टल मार्केट जाएंगे। जहां वे DICCI बिजनेस फेयर में शामिल होंगे। रात 8 बजे निवास पहुंचेंगे।
बलिदान दिवस पर बीजेपी का कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करेगी। आज बलिदान दिवस पर प्रदेश के बूथों पर कार्यक्रम होगा। बूथों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री के 27 जून को होने वाले डिजिटल रैली कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी।
कांग्रेस का गुर्जर सम्मेलन
एमपी कांग्रेस चुनाव से पहले अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस गुर्जर सम्मेलन का आयोजन करेगी। यह सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेशभर के गुर्जर समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। गुर्जर समाज के लोग राजस्थान से लगे जिलों ग्वालियर चंबल में बड़ी संख्या में है। कमलनाथ विधानसभा चुनाव के पहले गुर्जर समाज को साधने के दांव खेलेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक