अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चीता समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 10:30 बजे सीएम हाउस के समत्व में होगी। जिसमें चीता प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा होगी। सीएम अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। इस बैठक में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव भी शामिल होंगे। साथ ही वन विभाग के आला अफसर भी शामिल होंगे। हाल ही में चीतों के मौत के बाद चीता टास्क फोर्स को खत्म कर स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है। कूनो में तीन शावक चीता, दो मादा चीता और एक नर चीता समेत कुल 6 की मौत हो चुकी है।

सीएम के आज के कार्यक्रम

सीएम शिवराज का आज दिन व्यस्तताओं भरा रहेगा। मुख्यमंत्री सुबह 10:20 बजे वीसी के ज़रिये झाबुआ की जनपद पंचायत में 300 जोड़ों के कन्या विवाह कार्यक्रम में जुड़ेंगे। सुबह 10:30 बजे चीता प्रोजेक्ट की बड़ी समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे से गोविंदपुरा ITI कैंपस में जॉब फेयर में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे केबीटी हॉल में पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने के संबंध में पीसी और मीडिया से संवाद करेंगे। दोपहर 2:10 पर सिंगरौली की तीन जनपद पंचायत के कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे ठेला, रेहड़ी वालों की पंचायत सीएम हाउस में आयोजित होगी। शाम 4:30 बजे पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने के संबंध में पीसी और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे निवास आगमन होगा। शाम 7 बजे दमोह के कन्या विवाह योजना सम्मेलन में वीसी के ज़रिये जुड़ेंगे।

महारैली से पहले मुश्किल में फंसी AAP नेत्री: फरियादिया को धमकाने के आरोप में रुचि गुप्ता पर केस दर्ज, पुलिस से बहस करते हुए VIDEO वायरल

स्ट्रीट वेंडर्स पंचायत

मध्यप्रदेश में सरकार चुनावी साल में अलग अलग वर्गों की साधने में जुटी हुई हैं। सीएम हाउस में आज स्ट्रीट वेंडर्स पंचायत कार्यक्रम होगा। स्ट्रीट वेंडर्स पंचायत में हाथ-ठेला, फेरी वालों, रेहड़ी वाले शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हितग्राहियों को पीएम स्व-निधि योजना के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा। सीएम पंचायत में स्ट्रीट वेंडर्स से रू-ब-रू संवाद करेंगे। हितग्राही भी अपना अनुभव साझा करेंगे।

मेगा जॉब फेयर का समापन

आज गोविंदपुरा स्थित संभागीय आईटीआई में मेगा जॉब फेयर का समापन होगा। आखिरी दिन मुख्यमंत्री शिवराज भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर और योजनाओं के स्वीकृति-पत्र का वितरण करेंगे। मेगा जॉब फेयर में 586 युवा चयनित, फेयर में 3 हजार 315 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया है। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे गोविंदपुरा ITI कैंपस में होगा। फेयर में मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की कंपनियों ने भाग लिया है।

दिल्ली में आज एमपी कांग्रेस के नेताओं की बैठक

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का महामंथन होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे ने बड़ी बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे कांग्रेस ऑफिस में मीटिंग होगी। जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। चुनावी मैनेजमेंट, आगामी रूपरेखा और दिग्गजों के दौरे को लेकर रणनीति बन सकती है। एमपी कांग्रेस की मौजूद स्थिति की रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, अरुण यादव, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, गोविंद सिंह, अजय सिंह, सुरेश पचौरी शामिल होंगे। 26 मई को होने वाली बैठक रद्द कर दी गई थी।

उज्जैन में आंधी का कहर: महाकाल लोक की मूर्तियां खंडित, अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की गई जान, सीएम ने राहत कार्य के लिए दिए निर्देश, कांग्रेस ने बनाई कमेटी

NTCA की बैठक

देश भर के टाइगर रिजर्व की समस्याओं पर राजधानी में दो दिवसीय मंथन होगा। पहली बार भोपाल में हो रही NTCA की बैठक का आज आखिरी दिन है। IIFM कैंपस में बैठकें जारी है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव आज बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंत्री यादव दोपहर 1 बजे से अलग अलग मीटिंग में हिस्सा लेंगे। NTCA के सदस्य तीन सांसद आज शामिल हो सकते हैं। देश भर के टाइगर रिज़र्व से जुड़े मुद्दे और उनकी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा होगी। टाइगर के अलावा चीता प्रोजेक्ट पर भी इस बैठक में समीक्षा हो सकती है। हाल ही में चीता प्रोजेक्ट के लिए 11 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है।

NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी का प्रदर्शन

आज NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों लेकर प्रदर्शन करेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने और वादाखिलाफी का आरोप लगाया हैं। सुबह 10 बजे अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर एक साथ CM हाउस के लिए निकलेंगे। अगर मांगें नहीं मानी तो कल 30 मई से पूरे प्रदेश में काम बंद करेंगे। प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य महाकुंभ कर फूल माला लेकर अंबेडकर पार्क से सीएम हाउस के लिए निकलेंगे।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus