अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के बुधनी दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम जोनतला, नांदनेर, सियागहन और जैत जाएंगे। सीएम 168 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। नांदनेर में 127 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 7 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। जोनतला में 41 करोड़ रूपए की लागत से अनेक निर्माण एवं विकास कार्य का भूमि पूजन होगा।

सीएम इसके अलावा नरसिंहपुर दौरे पर भी रहेंगे। वे नरसिंहपुर के गोटेगांव में बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुछ दिन पहले ही हृदयगति रुकने से मोनू पटेल का निधन हुआ था।
भोपाल

कन्या विवाह

मुख्यमंत्री आज कन्या विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। सुबह 10:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन से जुड़ेंगे। देवास के खातेगांव 501 जोड़े, नर्मदापुरम के केसला गांव में 360 जोड़े, नरसिंहपुर बिजली गांव में 190 जोड़े, बैतूल के आठनेर में 401 जोड़ें, धार के नालछा गांव में 144 जोड़ें, सागर की राहतगढ़ में 409 जोड़े है। बड़ी संख्या में अलग अलग जगहों पर बेटियों का विवाह होगा।

MP: बारिश-ओलावृष्टि से मूंग और केले की फसल बर्बाद, CM शिवराज ने सर्वे करने के दिए निर्देश

सीएम के कार्यक्रम

सीएम शिवराज सिंह चौहान 11:00 बुधनी के जैत गांव पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री बुधनी को बड़ी सौगात देंगे। वे तकरीबन 3 घंटे बुधनी के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 3:45 बजे रायसेन के गूगल वाड़ा गांव पहुंचेंगे, विकास कार्यों की देंगे सौगात। 4:35 बजे नरसिंहपुर के गोटेगांव जाएंगे।

मैराथन बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज चार बड़ी बैठकें बुलाई है। 7:15 बजे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग टास्क फोर्स, 7:30 बजे आईएमआर एमएमआर टास्क फोर्स, 7:45 बजे स्टेटिस्टिकल कमीशन, रात 8 बजे फूड कमीशन की बैठक होगी।

हारी हुई सीटों पर ऐक्टिव पीसीसी चीफ कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ आज फिर हारी हुई सीट के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10:15 बजे दमोह जिला के जबेरा पहुंचेंगे। 11 बजे मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं से बैठक/ कांग्रेस प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक करेंगे। इसके बाद सुबह 11:30 बजे जनसभा करेंगे।

इंदौर क्रेन हादसा, VIDEO: 2 सगे भाइयों समेत 4 की मौत, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घटना का पूरा मंजर

आज सड़कों पर उतरेंगे भोपाल कलेक्टर

भोपाल कलेक्टर 5 से 6 घंटे फील्ड में रहकर ट्रैफिक से जुड़ी जरूरतें पता लगाएंगे। ट्रैफिक कंट्रोल की ज़रूरत के हिसाब से कार्रवाई करेंगे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, आरटीओ, नगर निगम, पुलिस और बिजली कंपनी के अफसर भी मौजूद रहेंगेष ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अव्यवस्थित बिजली के पोल, रोटरी आदि को भी पहले देखा जाएगा। इसके बाद फिर कार्रवाई शुरू की जाएगी। शहर के कई इलाकों में ऐसी रोटरियों को चिंहि्त किया जाएगा, जो ट्रैफिक में बाधक बन रही हो, कोई भी एजेंसी बिना परमिशन के शहर में कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए। वहीं पहले से बने स्पीड ब्रेकर, जो हादसे की वजह बन सकते हैं उन्हें देखा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus