अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज कर्नाटक (Karnataka) दौरे पर रहेंगे। वे कर्नाटक में आगामी चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। रोड शो कर प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। सीएम तुमकुरु जिले की मधुगिरि विधानसभा में प्रत्याशी एल.सी.नागराज के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे। चित्रदुर्ग जिले में चल्लकेरे विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में सभा करेंगे। आखिर में बेल्लारी विधानसभा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस का हारी सीटों पर रणनीति

कांग्रेस हारी हुई सीटों पर कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा एक्टिव करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) आज नीमच (Neemuch) जिले की जावद और नीमच समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जहां वे पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। कांग्रेस के मंडल सेक्टर और कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे। दिग्गी नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्य, जिला और जनपद पंचायतों के निर्वाचित सदस्य, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे। समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को भी एक्टिव करेंगे।

नगर निगम का बजट सत्र: BJP पार्षद ने पानी की समस्या लेकर अपनी ही पार्टी को घेरा, कहा- जनता हमको चुनकर भेजती है पर…

हनुमान जी रुकवायेंगे बढ़ते आत्महत्या के मामले !

चुनावी साल में विधायक धार्मिक आयोजन करवाने में अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (P. C. Sharma) आज 51 हजार हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करवायेंगे। यह आयोजन नेहरू नगर में होगा। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा आत्महत्याओं की घटनाओं से दुखी है। पूर्व मंत्री का मानना है की इससे निराश लोगों में शक्ति का संचार होगा। शक्ति आने से लोग आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाएंगे।

पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे को CM ने दी श्रद्धांजलिः शिवराज बोले- वे ज्ञान, भक्ति और कर्म तीनों के त्रिवेणी संगम थे, उनकी याद में कुछ निर्माण करेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus